covid-19 updates: दिल्ली में कोरोना से मौत का एक भी मामला नहीं

covid-19 updates: अपने आप में यह राहत की बात है कि दिल्ली (Delhi)  में पहली बार बीते कई महीनों में कोरोना से मौत (corona deaths)  का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 9 फरवरी को अपराह्न 11ः45 बजे प्रचारित रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 10,510  नए मामले सामने आए जबकि 85 लोगों की मौत हुई है ।

कोरोना (covid-19) के राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 100 नए मामले सामने आए और इस समय अस्पतालों में 1052 लोग का इलाज करा रहे हैं।

जिन राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों से बीते 24 घंटों में कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया उनमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पुद्दुचेरी, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैं,ड लद्दाख, सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव तथा लक्षदीप हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल से आए हैं जहां 5214 नए मामलेदर्ज किये गए जबकि दूसरा स्थान महाराष्ट्र का है जहाँ 2515 और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 469 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले दर्ज किये गए।

नीचे की तालिका में कुछ राज्यों के ताज़ा आंकड़े देखें:covid-19