COVID-19

COVID-19 updates : बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना के 23,676 नए मामले

COVID-19 updates : बीते 24 घंटे में केरल (Kerala) में कोरोना के 23,676 नए मामले सामने आए  148 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 4 अगस्त को पूर्वाह्न 6ः24 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के  कुल 42,530 नए मामले सामने आए और 561 लोगों की मौत हो गई।

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले केरल से ही आए हैं। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां से 6005 नए मामले सामने आए और 177 लोगों की मौत हो गई।

तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां से 1908 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हो गई, वहीं कर्नाटक से 1674 नए मामले सामने आए।

आंध्र प्रदेश 1546,  असम से 1182  तथा उड़ीसा से 1129 नए मामले सामने आए हैं।

उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में जहां 50 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई वही उत्तर प्रदेश से 62 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 672 हो गई है जबकि दिल्ली में यह संख्या 519 है।

कोरोना (COVID-19) के नए मामलों के बारे में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा की बात करें तो राजस्थान में बीते 24 घंटे में 11 मामले आए और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई वहीं गुजरात में 17 मामले आए और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।

मध्यप्रदेश से 18 मामले आए और किसी की मृत्यु नहीं हुई और हरियाणा से 26 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है। वही बिहार से 60 मामले सामने आए और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई।

अन्य राज्यों के ताजा आंकड़ों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :