covid-19

COVID-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 14,889 नए मामले

COVID-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) संक्रमण के 14,889 नए मामले सामने आए हैं और 156 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 जनवरी को पूर्वान्ह 3ः18 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना (covid-19) से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या एक करोड़ 6 लाख 55 हज़ार 435 हो गई है तथा अब तक कोरोना से 1,53,377 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों के मुकाबले अधिक है। बीते 24 घंटे में 16,033 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

भारत में इस समय में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 1,81,536 है।

कोरोना (covid-19) संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले अभी भी केरल (Kerala) से आ रहे हैं जहां बीते 24 घंटे में 6960 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) दूसरे स्थान पर है जहां बीते 24 घंटे में 2697 लोग संक्रमित हुए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है।

देश में संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर कर्नाटक है जहाँ बीते 24 घंटे में 902 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई है।

देशभर के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो पता चलेगा कि 3 राज्य केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 10559 नए मामले सामने आए हैं जो देशभर के कुल मामलों का लगभग 60 प्रतिशत से अधिक है।

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के 197 मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में स्वस्थ होने वालों की संख्या 367 है। इस समय दिल्ली में 1880 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।

जिन राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे में 10 से भी कम कोरोना के मामले सामने आए हैं उनमें अंडमान निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, लद्दाख, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा है।

देश में केंद्र शासित प्रदेश और राज्य से बीते 24 घंटों में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है वे हैं लक्ष्यद्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव तथा मिजोरम।

23 जनवरी 2021, 08:00 भारतीय मानक समय (जीएमटी + 5: 30) को भारत में कोविड-19 की स्थिति [↓ कल से स्थिति में बदलाव]

covid-19