covid-19

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के दो लाख से कम मामले

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona India)के दो लाख से कम मामले सामने आए हैं और 3406 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 मई पूर्वाह्न 12ः 27 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 1,96,685 नए मामले सामने आए और 3,26,671 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

कोरोना (covid-19) के इस समय देश में 25,81,741 सक्रिय मामले हैं। भारत में अब तक कोरोना से 2,40,47,760 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

सक्रिय मामलों में भी देश में निरंतर गिरावट आ रही है और मौत के मामले भी भी कल के मुकाबले कम आए हैं लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सभी आंकड़े कोरोना के अेस्ट पर निर्भर करते हैं।

देश में अब तक कोरोनावायरस से बचाव के लिए 19 करोड़ 60 लाख 51 हजार 962 लोगों के टीके लग चुके है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले तमिलनाडु से आए हैं जहां 34867 लोग संक्रमितपाए गए हैं और 404 404 लोग मौत के शिकार हुए हैं। याद रहे इस राज्य में इसी महीने चुनाव हुआ था और सभाओं में भारी भीड़ जुटती ाही थी।

दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां से बीते 24 घंटे में 25311 नए मामले सामने आए और 529 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में मौत से के मामलों और सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है। बीते 24 घंटे में लंबे समय के बाद सबसे कम 22122 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या भी 592 है ।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉक डाउन का शानदार असर देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में अब 327580 सक्रिय मामले हैं । महाराष्ट्र में अब तक 56,02,019 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।

कोरोना (covid-19) के मामलों की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां से 3894 नए मामले सामने आए और 153 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में मात्र 3 लाख 30 हजार लोगों का कोरोना परीक्ष्क्षण किया जा सका है।

देश में कोरोनावायरस के पाीक्षण की गति बहुत धीमी हो गई है और बीते 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश में केवल 19,28,127 लोगों का ही परीक्षण हो पाया था।

कोरोना के ताजा आंकड़े जानने के लिए कृपया नीचे के लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org