COVID-19 updates: बीते 24 घंटे में 11 हज़ार से अधिक मामले

COVID-19 updates: भारत में कोरोना (corona in India)  के बीते 24 घंटे में 11 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं और अब तक कुल 20 लाख से अधिक लोगों के कोरोना (covid-19) का टीका लग चुका (Vaccinated)  है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 जनवरी को पूर्वान्ह 4ः03 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोना के कुल 1 करोड़ 7 लाख 2 हज़ार 31 मामले हुए हैं जबकि कोरोना से 1,53,885 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के देशभर से 11,554 नए मामले सामने आए हैं और 123 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कोरोना (covid-19)से स्वस्थ होने वालों की संख्या भारत में अब तक एक करोड़ 3 लाख 72 हजार 818 हो गई है जबकि इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,70,856 है।

देश के दो राज्य ऐसे हैं जहां कोरोनावायरस कम नहीं हो रहा है। ये राज्य हैं केरल और महाराष्ट्र।

बीते 24 घंटे में केरल (Kerala) में 5659 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र (Maharashtra) से 2171 मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में तमिलनाडु तीसरा ऐसा राज्य है जहां 512 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 100 से भी कम यानी 96 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है।
स्वस्थ होने वालों की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में 212 लोग स्वस्थ हुए है और दिल्ली में अब 1501 सक्रिय मामले रह गए हैं।

देश में 15 राज्य ऐसे हैं जहां से कोरोनावायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

बीते 24 घंटे में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोनावायरस के मामला सामने नहीं आए हैं उनमें लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख, त्रिपुरा जैसे राज्य हैं।

बुधवार 27 जनवरी का दिन ऐया दिन है जब लगभग सभी राज्यों से कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं।

नीचे की तालिका में राज्यवार आंकड़े देखें: 27 जनवरी 2021, 08:00 भारतीय मानक समय (जीएमटी + 5: 30) को भारत में कोविड-19 की स्थिति :

covid-19