Covid-19 updates: बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 7178 मामले दिल्ली में

Covid-19 updates : भारत में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 7178 मामले दिल्ली (Delhi) में सामने आये हैं और देश में कुल मामलों की संख्या 84 लाख 60 हज़ार 885 हो गई है।

बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 161 मौते महाराष्ट्र में हुई हैं और वहां मरने वालों की कुल तादाद 44,965 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 7 नवंबर को प्रातः 4ः41 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 49,851 मामले सामने आये हैं जबकि मरने वालों की संख्या 576 है।

भारत में कोरोना (corona India) से अब तक 1 लाख 25 हज़ार 605 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में जिन राज्यों में मामले सामने आये हैं उनमें दूसरे स्थान पर केरल हैं वहां 7002 तो लोग संक्रमित पाए गए है।

बीते 24 घंटे में केरल (kerala0 में 27 लोगों की मौत हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 1641 तक पहुंच गई है।

तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र(Maharashtra)  है जहां 24 घंटे में 6870 मामले सामने आये लेकिन कोरोना (covid-19) संक्रमण के कुल मामलों में देश में सर्वाधिक इसी राज्य में हैं। महाराष्ट्र में अब तक 17 लाख 10 हजार 314 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 3942 मामले सामने आए हैं और 55 लोगों की मौत हो गई है। इस राज्य में कुल मामलों की संख्या 397466 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या 7177 हो गई है ।

दिल्ली में सबसे अधिक मामले आ चुके हैं बीते 24 24 घंटे में 7178 नए मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की कुल संख्या 6833 हो चुकी है।

कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में जिन राज्यों में दो हजार से ऊपर मामले सामने आए है वे राज्य हैं, कर्नाटक में 2960, आंध्र प्रदेश में 2410, तमिलनाडु में 2370, उत्तर प्रदेश में 2173, हरियाणा में 2267, मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में बीते 24 घंटे में 1797 मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई है राजस्थान में मरने वालों की कुल संख्या 1966 तक हो गई है।
राजस्थान में अस्पतालों में अभी भी 16,277 लोगों का इलाज चल रहा है और 1,89,354 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

बिहार में कोरोना (Covid-19) के 746 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या 220952 हो गई है। वहां 8 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत हुई है और मरने वालों की कुल आंकड़ा 1129 तक पहुंच गया है।

बिहार के अस्पतालों में अभी 6951 लोग इलाज करा रहे हैं।

कोरोनावायरससे (coronavirus) संक्रमित से सबसे अधिक संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर कर्नाटक है, जहां अब तक 8,41,889 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 838363, तमिलनाडु में 739147, उत्तर प्रदेश में 493527, केरल में 473469 लोग संक्रमिता के हो चुके हैं।

अब देश में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्यों की सूची पर एक नज़र डालें :

covid-19