covid-19 updates: भारत में अब तक 39.50 लाख लोगों के वैक्सीन लगी

covid-19 updates: भारत में बीते 24 घंटे में 11 हजार नए मामले सामने आए हैं और 113 लोगों की मौत हो चुकी है। 39 लाख 50 हजार लोगों के कोरोनावायरस (covid-19) की वैक्सीन लग चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 3 फरवरी को पूर्वाह्न 2ः44 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या एक करोड़ 7 लाख 78 हजार 206 तक पहुंच गई और मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 635 हो गया है।

कोरोना के आंकड़ों के अनुसार देश में एक करोड़ 4लाख 61 हजार 771 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

भारत में कोरोना के  (corona in India) अभी भी  1,57,355 सक्रिय मामले हैं जो अपना इलाज करा रहे हैं या आइसोलेशन में हैं।

कोरोना (covid-19) संक्रमण के सर्वाधिक मामले वाले राज्य अभी भी केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) बने हुए हैं। केरल से बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 5716 नए मामले सामने आए हें जबकि महाराष्ट्र से इसकी संख्या 1927 है।

तीसरे स्थान पर तमिलनाडु बना हुआ है बीते 24 घंटे में तमिलनाडु से 510 नए मामले सामने आए हें और वहां चार लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली (Delhi)  की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में 114 नए मामले आए और केवल दो लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोनावायरस मामले अब तक 6,35,331 लोग संक्रमित हुए हैं और मरने वालों की संख्या 10858 है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बीते 24 घंटों में 172 मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई और 5007 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

बीते कई महीनों से छत्तीसगढ़ देश में चौथे या पांचवें स्थान पर बना हुआ है पिछले 24 घंटे में वहां से 330 नए मामले सामने आए हैं।
देश में अब तक 19 करोड़ 77 लाख 52 हजार 57 लोगों का कोरोनावायरस परीक्षण किया जा चुका है।

देश के कुछ राज्यों के कोरोना (covid-19) संक्रमण के आंकड़े नीचे की तालिका में देखें:

covid-19