covid-19

covid-19 updates: 2.11 लाख नए मामले, 22.17 लाख परीक्षण

covid-19 updates: भारत में कोरोना (corona India)  के बीते 24 घंटे में 2.11 लाख नए मामले सामने आए और  22.17 लाख लोगों का परीक्षण किया गया है।

कोरोना परीक्षण के आंकड़े 25 मई के हैं। 26 मई का आंकड़ा सरकार की वेबसाइट पर खबर लिखे जाने तक अपलोड नहीं किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 मई, पूर्वान्ह 12ः17 पर जारी किए के आंकड़ों के अनुसार देश में स्वस्थ होने वालों की तादाद बीते 24 घंटे में 2,82,924 रही। 2,11,275 नए मामले सामने आए और 3841 लोगों की मौत हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना (covid-19) के नए मामलों में गिरावट आई है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि बीते 24 घंटे में देश में 22 लाख 17 हजार 320 परीक्षण ही किए गए थे।

कोरोना (covid-19)  के बीते 24 घंटे में देश में सबसे अधिक मामले तमिलनाडु (Tamilnadu) से आए हैं जहां 33764 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 151 लोगों की मौत हो गई है।

तमिलनाडु में 25 मई को 1.7 लाख लोगों का कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया गया था। तमिलनाडु में अब तक दो करोड़ 70 लाख लोगों का करोना टेस्ट किया जाचुका है जबकि तमिलनाडु की कुल आबादी 7 करोड़ 78 लाख 41 हजार 267 है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले नए मामले में दूसरा स्थान केरल (Kerala)  का है जहां 28,798 मामले सामने आए और 151 लोगों की मौत हो गई। वहां 1 लाख 40 हजार लोगों बीते 24 घंअे में कोरोनावायरस का परीक्षण किया गया।

तीसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां बीते 24 घंटे में 26,811 नए मामले सामने आए और 530 लोगों की मौत हो गई ।

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 1.4 लाख लोगों का करोना टेस्ट किया गया। कर्नाटक की कुल आबादी 6 करोड 75 लाख 62 हजार 686 है।

कोरोना के नए मामलों में अब 4थे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां बीते 24 घंटे में 24,752 नए मामले सामने आए और 992 लोगों की मौत हो गई

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2.8 लाख कारोना टेस्ट किये गए, जबकि महाराष्ट्र की कुल आबादी 12 करोड़ 31 लाख 44 हज़ार 223 है ।

अब बात करते हैं उत्तर प्रदेश की।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 3176 नए मामले सामने आए हें और 193 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में देश में सबसे अधिक 3 लाख 60 हजार लोगें का कोरोना परीक्षण किया गया तथा राज्य में अब तक कुल 4 करोड़ 80 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है।

याद रहे उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 23 करोड 78 लाख 82 हजार 723 है।

उत्तर प्रदेश में इस समय सक्रिय मामले 62,271 हैं । वहां कोरोनावायरस से कुल 19,712 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1491 नए मामले सामने आए और 130 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में 77 हजार 10 लोगों का कोरोनावायरस परीक्षण किया गया है। दिल्ली में अब तक 1.9 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं जबकि दिल्ली की कुल आबादी 1 करोड 87 लाख 10 हजार 922 है।

दिल्ली में अब तक 14 लाख 21 हजार 477 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 23,695 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस समय सक्रिय मामले 19148 हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 25 मई तक 33 करोड़ 48 लाख 11 हजार 496 लोगों का कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया जा चुका है।

भारत में 26 मई तक 20 करोड़ 6 लाख 62 हजार 456 लोगों के कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन (vaccination) लग चुकी है। भारत की कुल आबादी दिसंबर, 2020 तक 137 करोड़ 5 लाख 8 हजार 600 थी।

ताजा आंकड़ों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.covid19india.org/