COVID-19

COVID-19 updates: कुल 21,451 मामले, 682 की मृत्यु, 4382 ठीक हुए

COVID-19 updates:  भारत में 23 अप्रैल, 2020 तक नाॅवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) के कुल 21,451 मामले हुए हैं इनमें से अभी 16,392 इलाज करा रहे हैं,4,382 ठीक हो चुके हैं और 682 की मृत्यु हो गई है।

आज देश में कुल 84 नये मामले सामने आये हैं। सबसे अधिक 47 नये मामले राजस्थान में (Rajasthan highest) सामने आए हैं और यहाँ संक्रमित लोगों का कुल आँकड़ा 1,935 पार कर गया है।

मुंबई इस समय देश का सबसे संक्रमित महानगर कहा जासकता है जहाँ संक्रमित लोगों का कुल आँकड़ा 3,683 होगया है।

भारत में सबसे अधिक  कोविद -19 (COVID-19) मामलों के साथ महाराष्ट्र अब सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है, और ताजा आँकड़ों के अनुसार वहाँ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,649 को पार कर गई है।

गुरूवार, 23 अप्रैल, 2020 सवेरे 10:47 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़़ों के अनुसार देश में कोविड -19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 21हजार 456 पार कर गई है ।

कोरोना (COVID-19)  के  गुजरात में 2407 , दिल्ली में 2156, राजस्थान में  1935 और तमिलनाडु में 1629 मामले हैं।

बिहार में आज कोविड-19 के दस नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 143 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के इस समय केवल 8 मामले ही हैं और उनका इलाज चल रहा है।

लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और विद्यार्थियों की शीघ्र ही राज्य में वापसी होगी ।

छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दूरभाष पर चर्चा की और उन्हें श्रमिकों और विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया।

राजस्थान में दिल्ली से भेजे गए केन्द्रीय दल ने विभिन्न विभागाें की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से मुकाबले की तैयारियों का जायजा लिया तथा क्वारेंटाइन सेटर्स, एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं शिविरों का भी किया निरीक्षण किया।