WHO

एक नये विषाणु नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 41 हुई

novel corona virus  advisoryअब एक नया वायरस जिसका नाम ‘नोवेल कोरोना वायरस’(Novel Corona Virus) है, लोगों की जिन्दगी के लिए खतरा बनने जारहा है,  हालांकि उसका फैलाव अभी तक बहुत सीमित है।

चीन के वुआन (Wuhan) में 5 जनवरी, 2020 को  एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु  के बाद नोवेल कोरोना वायरस’(Novel Corona Virus)  से मरने वालों की संख्या 11 जनवरी तक  41 होगई है।

नोवेल कोरोना वायरस’(Novel Corona Virus) के लक्षणों में बुखार, नाक बहना, खांसी और कुछ रोगियों में सांस लेने में परेशानी देखी गई है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने चीन की यात्रा करने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस’(Novel Corona Virus) के प्रकोप को ध्यान में रखकर चीन की यात्रा करें।

चीन की यात्रा करने वालों को सलाह दी गई है कि फार्मों, मवेशियों के बाजारों या बूचड़खानों में न जाएँ।

 Map of an outbreak caused by a novel (new) corona virus in Wuhan City, Hubei Province, China (Courtesy  image by the Centers for Disease Control and Prevention (CDC),USA) 

सांस लेने में परेशानी होने पर मास्‍क पहनने की भी सलाह दी गई है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन (Dr. Harsh Vardhan) नोवेल कोरोना वायरस’(Novel Corona Virus)  (एनसीओवी) से 41 लोगों की मृत्‍यु की पुष्टि होने के बाद स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के अनुसार स्थिति अभी विकसित हो रही है और प्राथमिक जांच से मिली जानकारी नोवेल कोरोना वायरस’(Novel Corona Virus) को समुद्री खाद्य बाजार से जोड़ती है।

नोवेल कोरोना वायरस’(Novel Corona Virus)  विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ जाते हैं।

नोवेल कोरोना वायरस’(Novel Corona Virus) ऊंट (Camels) , बिल्‍ली (Cats) तथा चमगादड़ (Bats) सहित पशुओं में प्रवेश कर जाता है। दुर्लभ स्थिति में पशु कोरोना वायरस बढ़कर लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण सचिव सुश्री प्रीति सूदन वायरस की खबर आने के बाद से सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था की तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के निर्देश के अनुसार 8 और 15 जनवरी, 2020 को स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) की अध्‍यक्षता में संयुक्‍त निगरानी समूह (जेएमजी) की बैठकें बुलाई गईं। इसमें विभिन्‍न हितधारकों (स्‍वास्‍थ्‍य तथा गैर स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्रों) तथा डब्‍ल्‍यूएचओ के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सुश्री सूदन ने कहा कि दैनिक आधार पर सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य तैयारी तथा देश में एनसीओवी की समय से पहचान और इसके फैलाव को रोकने करने के लिए समीक्षा की जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि डब्‍ल्‍यूएचओ के परामर्श के अनुसार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

इस वायरस का मानव से मानव संक्रमण वैश्विक स्‍तर पर कम है। इसलिए सीमित मानव से मानव संक्रमण के तथ्‍य को भी ध्‍यान में रखा जा रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने दिल्‍ली,  मुम्‍बई तथा कोलकाता हवाई अड्डों (Airports)  पर चीन से आने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों की थर्मल स्‍कैनर के जरिये जांच करने का निर्देश दिया है।

नागर विमानन मंत्रालय के सहयोग से विमान में इस संबंध में घोषणाएं की जा रही हैं।

चीन जाने वाले और वहां से आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया गया है।

यह परामर्श स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने प्रयोगशाला जांच, निगरानी, संक्रमण रोकथाम तथा नियंत्रण (आईपीसी) और जोखिम संचार पर सभी सम्‍बन्धित को आवश्‍यक निर्देश जारी किया है।

सामुदायिक निगरानी के लिए एकीकृत बीमारी निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) बनाया गया है।

एनआईवी पुणे, आईसीएमआर प्रयोगशाला देश में एनसीओवी के लिए नमूने की जांच में समन्‍वय कर रहे हैं।

उच्‍चस्‍तरीय बैठकों में अस्‍पतालों में प्रबन्‍धन तथा संक्रमण रोकथाम नियंत्रण सुविधाओं के बारे में तैयारी की समीक्षा की गई है।

राज्‍यों के साथ परामर्श और आईपीसी दिशा-निर्देश साझा किए गए हैं।

पीपीई सहित पर्याप्‍त लॉजिस्‍टक भंडार उपलब्‍ध है।  राज्‍य सरकारों को आवश्‍यक एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय विदेश मंत्रालय के सम्‍पर्क में है।