defence

तीनों सेनाओं को शस्त्र और गोला बारूद खरीदने के लिए 300 करोड़ रु. मंजूर

नई दिल्ली, 16 जुलाई ।  केंद्र सरकार ने एक महीने के भीतर दूसरी बार तीनों सेनाओं ( Defence forces) को शस्त्र और गोला-बारूद (Arms ammunition) खरीदने के लिए बुधवार को 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी।
इससे पहले तीनों सेनाओं ( Defence forces) को नए उपकरणों और रक्षा प्रणालियों (New equipment and defence systems) की खरीद के लिए 21 जून को 500 करोड़ रुपये दिए गए थे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी)  विशेष बैठक में तीनों सेनाओं ( Defence forces)  की जरूरतों को पूरा करने के लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।
भारतीय सेना (Indian Army) अमेरिकी कम्पनी से 72 हजार सिग-716 असॉल्ट रायफल और इजरायल से एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और हेरॉन ड्रोन खरीदने का ऑर्डर दे रही है।
एयरफोर्स के प्रोजेक्ट चीता के तहत मौजूदा बेड़े को लड़ाकू यूएवी में अपग्रेड करने पर भी काम हो रहा है।
डीआरडीओ भी पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल विकसित कर रहा है जिससे 50 हजार मिसाइलों की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
सेनाओं ( Defence forces)  को अमेरिकी कम्पनी ‘सिग सॉयर’ से दूसरी खेप में फिर 72 हजार सिग-716 असॉल्ट रायफलें (Arms) इसलिए खरीदनी पड़ रही हैंं क्योंकि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रूसी तकनीक वाली एके-203 रायफलों का निर्माण नहीं शुरू हो पाया है।