Air quality Index

वायु गुणवत्ता सूचकांक की दृष्टि से दिल्ली संसार का सबसे अधिक प्रदूषित शहर

नए साल 2020 के दूसरे दिन, गुरूवार 2 जनवरी का दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air quality Index) (AQI) की दृष्टि से दिल्ली संसार का सबसे अधिक प्रदूषित शहर (World’s most polluted city) रहा।

वहीं मोलदोवा वायुगुणवत्ता की दृष्टि से 2 जनवरी,2020 को संसार का सर्वश्रेष्ठ देश रहा, जहाँ की हवा में अमृत बरस रहा था।

दिल्ली सहित उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और दूसरी ओर वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air quality Index)  अतिखतरनाक स्तर तक पहुँच गया है।

आज शाम 8 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air quality Index)  999 तक पहुँच गया जो संसार के सभी देशों की एक्यूआई (AQI) रेंकिंग (Ranking)में सबसे अधिक है।

कहने का तात्पर्य यह है कि 2 जनवरी,2020 की शाम भारत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air quality Index)   की दृष्टि से संसार का सबसे खतरनाक देश रहा जहाँ साँस लेना मौत को निमंत्रण देने की तरह है।

अगर दिल्ली की बात करें तो शाम सात बजकर इक्यावन मिनट के आँकड़ों के अनुसार करोल बाग (Karol Bagh) का एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 था।

इसके बाद नांगलोई का 953, गाजियाबाद का 854, नोएडा का 765, लोनी का 684, देवली 659 और भिवाड़ी का एक्यूआई 525 रहा।

दुनिया के 7 सबसे अधिक वायु प्रदूषित देशों में भारत का स्थान सबसे ऊपर है जो खतरनाक स्थिति मानी जाती है ।

दूसरे स्थान पर मैक्सिको (Maxico) का एक्यूआई रहा 815, तीसरे स्थान पर ब्रिटेन (UK) का एक्यूआई 500, चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाका एक्यूआई440 और सातवें स्थान पर चीन (China) है जहाँ एक्यूआई 428 है। इसके अलावा मंगोलिया का 391 और स्पेन का एक्यूआई 383 रहा है।

200 से अधिक एक यूआई वाले देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और बोस्निया-हर्जेगावेनिया है। पाकिस्तान का 296, बांग्लादेश 289, नेपाल 280 और बोस्निया-हर्जेगावेनिया का एक्यूआई आज शाम 233 था।

वायु गुणवत्ता की दृष्टि से संसार के बेहतर और शुद्ध वायु गुणवत्ता  (Pure air quality) वाले देश रहे :

  1. श्री लंका
  2. जॉर्जिया
  3. रूसी संघ
  4. कजाखस्तान
  5. फिनलैंड
  6. कोस्टा रिक
  7. आइसलैंड
  8. बुल्गारिया
  9. एस्तोनिया
  10. रियूनिय
  11. अंडोरा
  12. साइप्रस
  13. इथियोपिया
  14. ब्रुनेई दारुस्सलाम
  15. मार्टीनिक
  16. मोनाको
  17. प्यूर्टो रिको
  18. अर्जेंटीना
  19. बोलीविया
  20. स्विट्जरलैंड
  21. ग्वाडेलोप
  22. लिकटेंस्टीन
  23. लिथुआनिया
  24. न्यू कैलेडोनिया
  25. मोलदोवा