Delhi Metro Logo

दिल्ली मेट्रो में 11 नवंबर तक चलेंगे 500, 1,000 रुपये के नोट

नई दिल्ली, 9 नवंबर | दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को घोषणा की कि मंगलवार मध्यरात्रि से अवैध घोषित किए गए 500 और 1,000 रुपये के नोट उसके सभी स्टेशन पर 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक स्वीकार किए जाएंगे। इन नोटों का इस्तेमाल स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करवाने या टोकन खरीदने के लिए किया जा सकता है। लोगों के बीच इसे लेकर भ्रम की स्थिति थी। भ्रम की वजह मेट्रो स्टेशनों पर हुई इस आशय की घोषणा थी कि ऐसे नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हमें सरकार से इसे लेकर कोई आदेश नहीं मिला था कि हम 500 और 1,000 रुपये के नोट ले सकते हैं या नहीं। लेकिन, हमें अब इस बारे में सूचना मिल गई है, जिसे हमने आप तक पहुंचाया है।”

डीएमआरसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, “वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 500 और 1,000 रुपये के नोट अगले 72 घंटे के लिए स्वीकार किए जा सकेंगे, जिसकी अवधि 11 नवंबर की मध्यरात्रि को पूरी हो रही है।”

–आईएएनएस