severe air pollution

दिल्ली एनसीआर गैस चेंबर बना, वायु प्रदूषण अत्यधिक गंभीर

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) गैस चेंबर ( gas chamber) बन गया है जहाँ वायु प्रदूषण (Air pollution) अत्यधिक गंभीर श्रेणी (severe category) में पहुँच गया है।

डाॅक्टरों का कहना है कि बढ़ते वायु प्रदूषण (Air pollution) के कारण दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना भी अपने आपको जोखिम में डालने के समान है।

सोमवार 4 नवंबर से वायु प्रदूषण (Air pollution) के कारण वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना शुरू की जारही है ताकि प्रदूषण से थोड़ा बचाव हो सके पर यह कवायद कुएं में से एक बूंद पानी निकलने के समान लगती है।

दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने ऑड-ईवन योजना को लागू करने के लिए 200 ट्रैफिक बिंदुओं की पहचान की है। नियमों का उल्लंघन करने वालों का ई-चालान प्रणाली के माध्यम से मौके पर ही चालान किया जाएगा।

रविवार सवेरे से ही राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण (Air pollution)  से जहरीली धुंध की एक परत और शाम को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index ) 493 पर रहा।

बढ़ते वायु प्रदूषण (Air pollution) के मद्देनजर पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र (Delhi-NCR region) में मंगलवार सुबह तक सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्राधिकरण ने वायु प्रदूषण (Air pollution)  के कारण इस पूरी सर्दियों की अवधि के लिए पटाखा जलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

दिल्ली सरकार ने चेतावनी जारी कर कहा है कि बढ़ते वायु प्रदूषण (Air pollution)  से लंबे समय तक जोखिम में रहने वाले लोगों में श्वसन संबंधी बीमारी हो सकती है।

सरकार ने स्वास्थ्य सलाह जारी कर लोगों को बाहरी शारीरिक गतिविधियों जैसे सुबह शाम टहलना तथा खुले में एक्सरसाइज से बचने के लिए कहा है।