Hippopotamuses

दिल्ली चिड़ियाघर में खाने के लिए मुँह खोलता हिप्पोपोटामस

दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) में देखने वालों के सामने खाने की किसी चीज के लिए मुँह खोलता हिप्पोपोटामस(Hippopotamuses) ।

हिप्पोपोटामस(Hippopotamuses) बहुत ही मोटा तगड़ा और विशाल गोलमटोल जानवर हैं। एनिमल प्लैनेट के अनुसार हाथियों और सफेद गैंडों के बाद हिप्पोपोटामस(Hippopotamuses) जमीन पर तीसरा सबसे विशालकाय स्तनधारी हैं।

सामान्यतः हिप्पोपोटामस(Hippopotamuses) का वजन 1400 से 1600 किलोग्राम के बीच होता है। इनकी लंबाई 10 से 16 फीट तक हो सकती है।

द इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन का अनुमान है कि दुनिया के जंगलों में 125,000 से 148,000 हिप्पो रहते हैं।