Lifetime achievement award

डीएसबीपीए ने विनोद कुमार जेन को दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

हाल ही में सम्पन्न हुए दिल्ली स्टेट बुकसेलर्स एण्ड पब्लिशर्स एसोसिएशन (Delhi State Booksellers’ and Publishers’ Association)  के 69वें वार्षिक सम्मेलन में वरिष्ठ पुस्तक प्रकाशक(Publisher)  विनोद कुमार जैन (Vinod Kumar Jain) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime achievement award ) से सम्मानित किया गया।

उन्हें यह पुरस्कार डीएसबीपीए की ओर से वरिष्ठ प्रकाशक बी आर  चावला ने प्रदान किया।

पुस्तक प्रकाशकों और वितरकों की  संस्था डीएसबीपीए (DSBPA) की ओर से बीते शनिवार हिन्दी भवन में आयोजित सम्मेलन में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रशस्ति में कहा गया कि लगभग 50 वर्षों के करियर के दौरान जैन ने पुस्तक व्यवसाय में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके लिए उन्हें बेस्ट पब्लिशिंग अवॉर्ड (Best publishing Award) , पब्लिशर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और बुकस्टोर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी प्रदान किये जाचुके हैं।

दिल्ली में 1949 में जन्मे विनोद कुमार जैन ने 1960 के दशक में पुस्तक व्यवसाय (book business) शुरू किया और देश में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपने प्रकाशन संस्थान की पहचान बनाई।