दुधवा नेशनल पार्क कर्मियों ने भागते हुए शिकारियों को पकड़ा

लखीमपुर/बेलरायां खीरी, 13 मार्च । दुधवा नेशनल पार्क में वन्य जीवों के शिकार के लिए जाल लगा रहे शिकारियों को जाल सहित पार्ककर्मियों व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए शिकारियों को वन विभाग ने वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया।

दुधवा नेशनल पार्क बेलरायां रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार कश्यप ने बताया, “खास मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग पार्क जंगल के अंदर वन्यजीवों का शिकार करने गए है इस पर पार्क डिप्टी रेंजर हनुमान दास श्रीवास्तव के साथ वन दरोगा सुभाष, वन्यजीव रक्षक जगदीश प्रसाद राना, वन रक्षक विनोद कुमार त्रिवेदी, महेंद्रनाथ मिश्रा के साथ तृतीय वाहिनी एसएसबी रघुनगर की संयुक्त टीम ने दुधवा नेशनल पार्क में वन्यजीवों का शिकार करने गए शिकारियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर उस वक्त पकड़ लिया जब दो शिकारी वन्यजीवों का शिकार करने के लिए रस्सी के जालों को जंगल में बांध रहे थे?”

पार्क कर्मियों तथा एसएसबी के जवानों को अपनी ओर आता देख शिकारी भागने लगे पहले से तैयार दोनों टीमों ने भागते हुए शिकारियों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों शिकारियों ने पूछताछ में अपने नाम बराती लाल तथा ओमप्रकाश निवासी कड़िया बताया है, जिनके पास से चार जाल तथा रस्सी बरामद हुई है।

पकड़े गए दोनों शिकारियों से दुधवा नेशनल पार्क रेंज बेलरायां के क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार कश्यप ने वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत पचास हजार का जुर्माना वसूल किया।(आईएएनएस/आईपीएन)