ट्विटर के 9 से 15 फीसदी खाते स्वचालित कंप्यूटर प्रोग्राम : शोध

न्यूयार्क, 13 मार्च | ट्विटर के करीब 9 से 15 फीसदी तक सक्रिय खाते स्वायत्त अस्तित्व वाले हैं, जिसे बॉट्स (स्वचालित कंप्यूटर प्रोग्राम) कहा जाता है। नए शोध से यह जानकारी मिली है।

शोध के मुताबिक, इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर 30 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स है और इनमें से करीब 2.7 करोड़ से लेकर 4.5 करोड़ खाते मनुष्यों द्वारा संचालित नहीं किए जाते हैं।

अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ साउर्थन केलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने यह जानने की कोशिश की कि ट्विटर की कितनी सामग्री बॉट्स द्वारा पैदा की जाती है।

शोधकर्ताओं ने बताया, “हमारा अनुमान है कि करीब 9 से 15 फीसदी तक ट्विटर खाते बॉट्स हैं।”

ट्विटर पर बॉट्स खातों की पहचान के लिए शोधकर्ताओं ने प्रयोक्ता के मित्रों, ट्वीट की गई सामग्री और संवेदनशीलता, नेटवर्क पैटर्न और गतिविधियों के समय की श्रृंखलाओं का सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों का अध्ययन किया।

शोध में बताया गया, “खातों के बीच निरुपक संबंध दिख रहा है, हमने पाया है कि सामान्य बॉट्स अन्य बॉट्स के साथ बातचीत करते हैं, जो अधिक मानवीय व्यवहार को प्रदर्शित करता है।”

सीबीएस डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया कि शोधकर्ताओं के मुताबिक, कई बॉट्स “उपयोगी सामाजिक कार्य भी करते हैं जैसे खबरों और प्रकाशनों का प्रसार और स्वयंसेवक गतिविधियों का समन्वय।” लेकिन इसका एक स्याह पहलू भी है क्योंकि वे ‘दुर्भावनापूर्ण अनुप्रयोग’ का भी समर्थन कर सकते हैं, जैसे आतंकवादी गतिविधियों का प्रचार और भर्ती आदि।

–आईएएनएस