Amarnath pilgrim

विभिन्न कारणों से अब तक 47 अमरनाथ यात्रियों की मौत

जम्मू 19  जुलाई (जनसमा)। पिछले 18 दिनों में आतंकवादी हमलों, दुर्घटना और बीमारी के कारण 47 अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

यह जानकारी श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरुला ने दी और बताया कि 29 जून से 16 जुलाई के बीच 19 यात्रियों की मृत्यु बीमारी के कारण और 20 की दुर्घटनाओं में हुई। 10 जुलाई को आठ बस यात्री आतंकवादी हमले में मारे गए थे।

उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार तक बोर्ड ने परिवहन पर 14 लाख 50 रूपए और अनुग्रह राशि के रूप में लगभग 1 करोड़ 35 लाख रूपए रूपए खर्च किए । परिवहन और अनुग्रह राशि मृत यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने और शवों को ताबूतों में बंद कर भेजने पर खर्च किए गए।

यात्रा के 20 वें दिन 5,826 यात्रियों ने पवित्र गुफा में भेंट अर्पित की और शुरूआत सेअब तक  2,16,555 यत्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किए।