Meeting

आपातकाल में 253 पत्रकारों को नजरबंद या गिरफ्तार किया गया

भोपाल, 28 जून । देश में आपातकाल के दौरान 253 पत्रकार को नजरबंद अथवा गिरफ्तार किया गया था। इनमें मध्यप्रदेश के सर्वाधिक 59 पत्रकार शामिल थे। पत्रकार वर्ग ने आपातकाल की अवधि में पूरे साहस का परिचय दिया और उस कठिन दौर में जनता का मनोबल बनाए रखा।

संस्कृति विभाग की निराला सृजनपीठ द्वारा मंगलवार कोs माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता तथा संचार विश्वविद्यालय के सभागार में हुए ‘प्रसंग आपातकाल” में विभिन्न वक्ताओं ने यह विचार व्यक्त किए। जून 1975 में लगाए गए आपातकाल के संबंध में वक्ताओं ने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन और प्रेस सेंसरशिप के उस दौर की आज भी भर्त्सना की जाती है।

स्मृति आयोजन एक कालखण्ड को सामने लाता है। इसलिए इतिहास का अध्ययन महत्वपूर्ण होता है। नई पीढ़ी को इसकी जानकारी दी जाना आवश्यक है। देश में आपातकाल का दौर इतिहास का वो काला अध्याय है जिसे आज भी याद कर उस समय की गई प्रजातंत्र विरोधी गतिविधियों के सच की जानकारी आज की पीढ़ी को मिलती है।

कार्यक्रम में विमर्श सत्र ‘आपातकाल और साहित्य” में तपन भौमिक, मध्यप्रदेश अध्यक्ष पर्यटन विकास निगम के विशेष आतिथ्य में अरूण कुमार भगत, कर्नल नारायण पारवानी और वरिष्ठ पत्रकार आरिफ अज़ीज़ ने हिस्सा लिया। भगत ने बताया कि आपातकाल पर रचे गए कथा और काव्य साहित्य का संकलन किया गया है।

निराला सृजनपीठ के निदेशक डॉ. देवेन्द्र दीपक ने बताया कि मध्यप्रदेश में भी आपातकाल पर केन्द्रित साहित्यिक पत्रिकाएँ, काव्य संग्रह आदि प्रकाशित हुए हैं। इस विषय पर लिखा गया नाटक ‘भूगोल राजा का : खगोल राजा का” भी आपातकाल के हालातों को सामने लाता है।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा ने आपातकाल के दौरान प्रेस सेंसरशिप के अंतर्गत लिए गए मामलों की जानकारी भी दी।