Earthquake tremors)

कच्छ के भचाऊ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर क्षमता 4.2

राजकोट/अहमदाबाद, 05 जुलाई । आज भी कच्छ के भचाऊ (Bhachau) में शाम 5:11 बजे भूकंप के झटके (Earthquake tremors) महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकम्प की क्षमता 4.2 मापी गई।
भूकंप(Earthquake)  का केंद्र भचाऊ से 14 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। भूकंप(Earthquake)  से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हिन्दुस्तान समाचार के अनुसार गुजरात में 14 जून से आज तक छह बार भूकंप के झटके (Earthquake tremors)  महसूस किए गए हैं।
इस माह 03 जुलाई को 7.24 बजे में हल्के झटके महसूस किया। इसका केन्द्र भचाऊ से उत्तर-पश्चिम दिशा में गांधीनगर में 19 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया था। हालांकि, झटके (Earthquake tremors) की तीव्रता कम थी और लोगों ने इसे महसूस नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में कच्छ में भूकंप (Earthquake) जबरदस्त भूकंप आया था, जिसने पूरे जिले में भारी तबाही मचाई थी।