Earthquake

मिजोरम और भारत-म्यांमार सीमा में भूकंप के झटके

नई दिल्ली 22 जून। सोमवार को तड़के मिजोरम (Mizoram) और भारत-म्यांमार सीमा ( Indo-Myanmar border) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए। भूकंप के इलाके में दीवारों पर दरारें पड़ने  के समाचार हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने मिजोरम में आए भूकंप (Earthquake) के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथंगा से बात कर स्थिति की समीक्षा की।

गृह मंत्री ने उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

आज सुबह 4.10 बजे मिजोरम में 5.3 तीव्रता के मध्यम दर्जे के भूकंप (Earthquake)  ने मिजोरम के कुछ हिस्सों को झकझोर कर रख दिया था।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आज ​​सुबह 4.10 बजे आया।
मिजोरम की राजधानी आइजोल के पूर्वी तुईपुई निर्वाचन क्षेत्र में तुइपुइरल में भूकंप के झटके महसूस किये गए।
भूकंप(Earthquake) का केंद्र चंपई जिले के 27 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 20 किलोमीटर की गहराई पर था।
स्थानीय लोगों ने कहा, आधे घंटे के बाद आफ्टरशॉक का अनुभव भी हुआ।
इमेज एआईआर के सौजन्य से
पुलिस के मुताबिक, जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं थी। हालांकि, कई घरों, इमारतों, चर्च और सामुदायिक हॉल में झटके के बाद दरारें देखने मिली।
उधर उसी समय के आसपास बांग्लादेश में 5.8 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। बांग्लादेश के मौसम विभाग के अनुसार, 5.8 तीव्रता का भूकंप 04: 40 बजे आया।
यह ढाका के दक्षिण-पूर्व में 301 किलोमीटर दूर भारत-म्यांमार क्षेत्र पर केंद्रित था। अब तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।