Election campaign

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार गुरूवार रात 10 बजे तक खत्म करने का आदेश

पश्चिम बंगाल में लोेकसभा चुनाव 2019 के  सातवें और अंतिम चरण के  चुनाव प्रचार Election Campaigning का काम आज गुरूवार 16 मई की रात 10:00 बजे तक खत्म हो जाएगा।

चुनाव आयोग ने अपने संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करते हुए पश्चिम बंगाल में 1 दिन पहले चुनाव प्रचार Election Campaigning  खत्म करने का आदेश दिया है।

यह कदम पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार Election Campaigning  के दौरान हो रही के कारण हिंसा के कारण उठाया गाया है।

याद रहे 14 मई, मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता रोड शो के दौरान  हिंसा Kolkata violence की वारदात हुई थी।

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों से हो रही हिंसा की घटनाएं, पिछले 24 घंटों में  जो भी परिस्थिति बनी, राजनीतिक दलों से जो शिकायतें प्राप्त हुई और ऑब्जर्वर ने जो रिपोर्ट्स भेजी उसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

चुनाव आयोग ने संभवत है पहली बार धारा 324 का उपयोग करके एक दिन पहले चुनाव प्रचार Election Campaigning रोकने का कदम उठाया है।

याद रखने की बात है केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह कई बार पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं पर अपनी चिंता जता चुके हैं।

पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटें रविवार को आखिरी चरण के मतदान में जाएंगी।

जिन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार Election Campaigning किया गया है वे हैं – दम दम, बरसात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर।

नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने बुधवार 15 मई को कहा था कि  यह पहली बार है कि पोल पैनल की संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करके ऐसी कार्रवाई की गई है।

आयोग ने राज्य के प्रधान सचिव (गृह) अत्रि भट्टाचार्य और अतिरिक्त महानिदेशक, सीआईडी, राजीव कुमार को उनके पदों से हटाने का भी आदेश दिया।

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा, भट्टाचार्य राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश देकर चुनाव कराने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के तुरंत बाद अपने वर्तमान कार्यभार से मुक्त हो गए, जो उन्हें नहीं करना था।

राज्य के मुख्य सचिव गृह सचिव का प्रभार देखेंगे। जैन ने कहा कि राजीव कुमार को नई दिल्ली में गृह मंत्रालय से संबद्ध किया गया है और उन्हें सुबह 10 बजे तक अपने नए कार्यभार की रिपोर्ट देनी चाहिए।

चुनाव आयोग ने समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को भारी नुकसान पहुचाने की घटना को बर्बर बताया और कहा कि यह दुःखद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।

उत्तर 24 परगना जिले के तकी में एक रैली को संबोधित करते हुए,  मोदी ने कहा कि हिंसा यह दर्शाती है कि टीएमसी प्रमुख भाजपा के प्रति लोगों के समर्थन से डर गए हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने चुनाव आयोग के फैसले को असंवैधानिक और अनैतिक बताया।

उन्होंने कहा, अनुच्छेद 324 को लागू करने जैसी  कानून और व्यवस्था की समस्या राज्य में नहीं है।