उत्तराखण्ड में दस हजार रूद्राक्ष के वृक्ष लगाए जाएंगे

Rudraksha

Rudraksha Mala

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड में दस हजार रूद्राक्ष के वृक्ष Rudraksha tree लगाए जाएंगे।

इस संबंध में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व के रूप में उत्‍तराखंड में रूद्राक्ष के वृक्ष Rudraksha tree लगाने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन, एचसीएल फाउंडेशन और इन्‍टेक के बीच एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किया गया है।

इस परियोजना के तहत उत्‍तराखंड में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्‍थानीय समुदाय और अन्‍य हितधारकों के सहयोग से दस हजार रूद्राक्ष के वृक्ष Rudraksha tree लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

रूद्राक्ष के वृक्ष Rudraksha tree लगाने से इस क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आर्थिक लाभ होगा।

इस त्रिपक्षीय समझौते में एचसीएल फाउंडेशन, इन्‍टेक और राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक (वित्‍त) रोजी अग्रवाल की ओर से मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा और परियोजना के कार्यकारी निदेशक जी अशोक कुमार की मौजूदगी में 14 मई, 2019 को हस्‍ताक्षर किए गए।

मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि नमामि गंगे मिशन का उद्देश्य गंगा के आसपास के 97 शहरों और 4,465 गांवों में स्वच्छ पारिस्थितिकी तंत्र के लिए व्यापक और स्थायी समाधान उपलब्‍ध कराना है।

इसके लिए एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी पहल से बहुत कुछ हासिल हो सकेगा।

उन्होंने एचसीएल फाउंडेशन और इन्‍टेक को इस प्रयास में आगे बढ़कर राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन से हाथ मिलाने के लिए बधाई दी।