उत्तराखंड में जंगल की आग, सेना के हेलीकाप्टर बुझा रहें है आग

Forest fire in Uttarakhand

देहरादून, 27 अप्रैल। उत्तराखंड में जंगल की आग लगातार विकराल होती जा रही है, पिछले 24 घंटों में 31 नई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे 33.34 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

आग पर काबू पाने के लिए सेना के जवानों और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है और शाम से ही आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तराखंड सरकार ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया गया है कि भीमताल झील से पानी ले जाकर सेना के हेलीकाप्टर आग बुझाने में लगे हुए हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया है कि आग से एक पुराना और खाली घर जलकर खाक हो गया और हाई कोर्ट कॉलोनी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार आग नैनीताल हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गई और इस पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग जिले में आग लगाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

नैनीताल जिला मुख्यालय के पास के जंगलों में लगी आग हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गई, जिस पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से सतर्क रहने और सभी विभागों के समन्वय से आग को रोकने के उपाय करने को कहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला ग़ाज़ियाबाद के सोशल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा खोड़ा मंडल के प्रकाश जोशी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड की स्थिति इस समय बेहद दयनीय है जहां एक और ग्रामीण लगातार जंगलों के बढ़ते आग से भयभीत होकर डरे समय हुए हैं वहीं जंगली मवेशी इस भयानक आग के निवाला हो रहे हैं लेकिन हमारे उत्तराखंड में केवल नैनीताल जिले के अलावा शायद प्रशासन को और कुछ नहीं दिखाई दे रहा है।

जोशी ने लिखा कि यह हाल पूरे उत्तराखंड का है लेकिन सिर्फ नैनीताल में ही आग बुझाने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यह ठीक है कि आप नैनीताल में आग बुझा रहे हैं हेलीकॉप्टर से खर्च बुक कर रहे हैं लेकिन चिंता का विषय पूरे उत्तराखंड के लिए आग एक भयंकर रूप में बनी हुई है।