Modi

चुनाव आयोग राजनीतिक दलों पर पारदर्शिता के लिए दबाव डाले : मोदी

कानपुर, 19 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह राजनीतिक दलों पर चंदे के मामले में पारदर्शिता को लेकर दबाव बनाए। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने हाल में समाप्त हुए संसद सत्र में विपक्ष के सदस्यों से चंदे और लोकसभा तथा विधानसभा का चुनाव साथ-साथ कराने के मुद्दे पर बहस करने को कहा।

मोदी ने कहा, “मैं सभी नेताओं से आग्रह करता हूं कि देश ईमानदारी की उम्मीद करता है। राजनीतिक दलों के खिलाफ अविश्वास है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों को हम अपनी ईमानदारी पर भरोसा दिलाएं।”

मोदी ने कहा, “मैंने कहा कि इस पर चर्चा करें कि राजनीतिक दलों को किस तरह से चंदा लेना चाहिए।”

मोदी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि इसे आगे बढ़ाएं, दलों पर दबाव डालें..हमारी सरकार देश के हित में जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे लागू करेगी।”

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि उनकी सरकार ने राजनीतिक दलों के चंदे से जुड़े कानून में कोई बदलाव नहीं किया है। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)