राजस्थान के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन 20 दिसंबर से

जयपुर, 19 दिसम्बर(जस)। राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में 20 दिसम्बर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दिन बड़ी संख्या में बेरोजगार ग्रामीण युवा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन कर सकेंगे।

आयोजन को सफल बनाने के संबंध में सोमवार को यहां सचिवालय में बैठक की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री राजीव सिंह ठाकुर ने संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाना चाहिए कि विशेष ग्रामसभा के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराया जाए जिससे उन्हें रोजगार प्राप्ति के अवसर सुनिश्चित हो। उन्होंने विशेष तौर पर ग्रामसभा में दलितों, विशेष योग्यजन, महिला आशार्थियों, बंधुआ मजदूरों सहित विभिन्न वर्गों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद् के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर आयुक्त, कौशल, नियोजन एंव उद्यमिता श्री कृष्ण कुणाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला परिषद् के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक ग्रामसभा में अधिक से अधिक युवा आशार्थी अपना पंजीयन करायें जिससे यह आयोजन सफल हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विशेष ग्रामसभा में आए युवा आशार्थियों के डेटाबेस आवश्यक रूप से बनाएं जिससे वे कौशल विकास की सभी योजनाओं का फायदा ले सकें तथा विभाग भी उन्हें प्रशिक्षण से जुड़ी सभी सूचनाओं से अवगत करा सकें। उन्होंने बैठक में योजना के प्रमुख बिन्दुओं को समझाते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क रहेगा। बैठक में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा नरेगा के अधिकारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 15 से 35 वर्ष के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को विभिन्न आर्थिक क्षेत्र जैसे सूचना व प्रौद्योगिकी, बैंकिग व लेखांकन, रिटेल इत्यादि में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करवाया जाता है। साथ ही प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रत्येक बैच के 70 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पश्चात् निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।