Food

‘आहार उत्सव’ में शामिल हो जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ लीजिए

नई दिल्ली, 20 अगस्त (जनसमा)।   ‘आहार उत्सव ’ में शामिल होकर शानदार जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ लीजिए। भारत अनेक प्रकार के खानपान का खजाना है। हर प्रदेश का अपना भोजन है,  अपना स्वाद है और उस अपनेपन में घुली हुई  है भारतीयता  की रंगबिरंगी खुशबू।

ऐसे ही स्वदेशी और स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेना है तो ‘आहार उत्सव ’ में शामिल होकर शानदार जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ लीजिए। तो आप अगले कुछ दिनों में नीचे बताई गई जगहों पर जासकते हैं और मजे लेसकते हैं :

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के जोश के साथ रविवार को दिल्ली में चाणक्यपुरी इलाके में 9, कौटिल्य मार्ग पर जम्मू-कश्मीर हाउस में तमिलनाडु फूड फेस्टिवल का आनन्द लेसकते हैं  ! वहां दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक न केवल स्वाादिष्ट व्यंजन मिलेंगे बल्कि परंपरागत हस्तशिल्प की वस्तुएं भी देखी जासकेंगी, जिन्हें आप चाहें तो खरीद भी सकते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि तमिलनाडु का खाना जम्मू कश्मीर भवन में क्यों मिल रहा है, तो जानकर खुशी होगी और आप मान भी जाएंगे कि यही तो एक भारत है, जो श्रेष्ठ भारत कहा जाता है।

तो आगे बढते हैं और चलते हैं मणिपुर भवन में। मणिपुर भवन 2, सरदार पटेल मार्ग पर है और वहां रविवार को शाम 07:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक मध्यप्रदेश के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसी तरह 26 अगस्त को शाम 07:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक मध्यप्रदेश भवन में नागालैंड के खानपान का मजा लेसकते हैं। इसीतरह का आयोजन मध्यप्रदेश भवन में 4 सितंबर को भी किया गया है जिसमें मणिपुर के व्यंजनों का स्वाद लिया जासकेगा। मध्यप्रदेश भवन का पता है 2, गोपीनाथ बारदोलई मार्ग, चाणक्यपुरी ।

तो आहार उत्सव में भाग लीजिए और देश के अलग अलग व्यंजनों का स्वाद लीजिए।