Ram Nath Kovind

उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना : राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, 20 अगस्त (जनसमा)।   राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नायक को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के पास खतौली में पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के पास खतौली में पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की घटना के बारे में जान कर मुझे दुःख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए है।

फाईल फोटो : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उन्होंने पत्र में आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन प्रभावित परिवारों को सभी संभव सहायता और घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।

राष्ट्रपति ने राज्यपाल को लिखकर कहा कि कृपया दिवंगत व्यक्तियों के परिवारों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करे। मैं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।