पर्यावरण संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश के 2 युवकों की साइकिल यात्रा

भोपाल, 7 सितंबर | पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से मध्य प्रदेश के भिंड जिले से दो युवक साइकिल यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बुधवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। भिंड जिले से साइकिल यात्रा पर निकले दो युवा आकाश शर्मा और विकास यादव विभिन्न शहरों से होते हुए राजधानी भोपाल पहुंचे। वे अपनी इस यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों से भी गुजरेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने इन युवाओं का हौसला बढ़ाया और उनकी पहल की सराहना की।

गत 28 अगस्त को शुरू हुई इस यात्रा के दौरान दोनों युवक 1200 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। उनकी पर्यावरण साइकिल यात्रा विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी और ग्वालियर होते हुए वापस भिंड पहुंचेगी। दोनों युवक यात्रा मार्ग में विभिन्न वर्गो के लोगों से संपर्क करते हैं और उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।