हर साल अमरीका में शराब पीने से 90 हजार लोगों की मौत

नई दिल्ली, 18 मई (जनसमा)। हर साल अमरीका में शराब पीने से 90 हजार लोगों की मौत हो जाती है। अमरीका में एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि यहां पर 18 साल से ऊपर के लाखों लोगों में शराब पीने की आदत खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

अमरीका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा कराए गए एक अध्ययन से पता चला कि 32 लाख अमरीकी जो अमरीका की कुल आबादी के 13 प्रतिशत हैं, बेहद खतरनाक स्तर पर शराब पीते हैं।

यह अध्ययन ‘अमेरिकन जनरल आॅफ प्रिवेंटिव मेडिसिन’ पर आॅनलाइन प्रकाशित किया गया है।

बुधवार को सरकार द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सर्वे बतात है कि बहुत अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण लोगों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा एक खतरनाक स्तर पर है।

अमरीका में हर साल शराब पीने के कारण लगभग 90 हजार लोग मर जाते हैं। यह संख्या दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या से लगभग दोगुनी है। शराब पीने के कारण रक्त में एल्कोहल की मात्रा बढ़ जाने से मौत हो जाती है। यह बात नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ एल्कोहल एब्यूज़ एण्ड एल्कोहलिजम के डायरेक्टर जाॅर्ज एफ. कूब ने कही है।

जहां तक शराब पीने की मात्रा का सवाल है यह तथ्य सामने आया है कि महिलाएं 4 और उससे ज्यादा पैग लेती हैं जबकि पुरुषों 5 या उससे ज्यादा पैग लेते हैं। इससे खून में एल्कोहल या शराब की मात्रा 0.08 प्रतिशत बढ़ जाती है जो कि शराब पीने वालों की लिमिट से ज्यादा है। कानूनी तौर पर अमरीका में इस स्तर पर शराब पीने से स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक घातक माना जाता है।

ताजा अध्ययन से यह तथ्य सामने आया है कि शराब पीने वालों की तीन श्रेणियां हो गई हैं जिसमें पहली श्रेणी के लोग 5 से नौ, दूसरी श्रेणी के लोग 10 से 14 और तीसरी श्रेणी के लोग 15 और उससे अधिक पैग पी लेते हैं।

इसी तरह महिलाओं में 5 से 7, 8 से 11 और एक वक्त में 12 से ज्यादा पैग पीने की स्थित सामने आई है।

2001 से 2002 और 2012-2013 में जो डाटा इकट्ठे किए उससे यह भी बात सामने आई है कि अंडरएज और काॅलजे छात्र व युवाओं के ग्रुप में शराब पीने के लत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के स्तर तक पहुंच गई है।