भारतीय रेलवे की छवि रचने में मदद करना सम्मान की बात : रितु बेरी

नई दिल्ली, 28 जुलाई | फैशन डिजाइनर रितू बेरी को भारतीय रेलवे के कर्मचारियों की नई यूनिफॉर्म डिजाइन करने का जिम्मा सौंपा गया है, जिस पर उन्होंने गर्व जताया है। बेरी ने आईएएनएस को बताया, “मैं मानती हूं कि यूनिफॉर्म किसी भी संस्थान की छवि रचती है, जो उसकी अवधारणा और प्रभाव के लिए जरूरी होते हैं। इसलिए मैंने भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के लिए एक नए लुक का प्रस्ताव दिया है।”

डिजाइनर ने कहा, “मैं भारतीय रेलवे के लिए छवि रचने में मदद करने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अपनी सेवाओं के लिए कोई कीमत नहीं लूंगी।”

यूनिफॉर्म की डिजाइन्स के बारे में बेरी ने कहा, “यूनिफॉर्म के डिजाइन्स का काम प्रगति पर है। एक बार सभी चीजें तय हो जाने पर मैं इसकी जानकारी साझा करूंगी। हमने दो महीने कड़ी मेहनत की है और विभिन्न संभावनाओं पर शोध किया है।”

बेरी भारतीय रेलवे के कर्मचारियों की यूनिफॉर्म के लिए खादी का प्रयोग करेंगी। उनका इरादा ऐसी यूनिफॉर्म बनाना है, जो आकर्षक व प्रभावशाली होने के साथ-साथ आरामदायक भी हो।”

बेरी ने भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के लिए उपयुक्त लुक तैयार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशभर में सर्वे कराने का भी आग्रह किया है। –आईएएनएस