Gurdwara

सोलर ऊर्जा से जगमगाएंगे दिल्ली के 4 ऐतिहासिक गुरूद्वारे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेँ हवा की गुणवत्ता को सुधारने तथा प्रदूषण से बचाव के लिए दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में एक मेगावाट क्षमता की सोलर ऊर्जा परियोजना शुरू की जारही है। इससे रोजमर्रा की बिजली की जरूरतें भी पूरी होंगी।

इसके अलावा गुरुद्वारों में आने बाले श्रद्धालुओं को शुद्ध बाताबरण प्रदान किया जासकेगा तथा हवा में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोका जासकेगा।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जी ने बताया कि आरम्भ में राष्ट्रीय राजधानी के 4 ऐतिहासिक गुरुद्वारों, गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाबगंज, गुरुद्वारा नानक प्याऊ तथा गुरुद्वारा मजनू का टीला को हरी ऊर्जा से बिजली प्रदान करने के लिए एक मेगावाट सोलर ऊर्जा प्लांट कमीशन करने का फैसला किया है।

सोलर ऊर्जा परियोजना की अरदास अगले सप्ताह गुरुद्वारा बंगला साहिब में की जाएगी तथा यह कार्य 31 मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।

एक मेगावाट क्षमता की सोलर ऊर्जा परियोजना से प्रति वर्ष बाताबरण में 1300 टन कार्बन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा।