Hockey

पाँचवीं एशियन स्कूल हॉकी चेम्पियनशिप 3 अप्रैल से भोपाल में

भोपाल, 3 अप्रैल। भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में पाँचवीं एशियन स्कूल हॉकी चेम्पियनशिप का उदघाटन समारोह 3 अप्रैल को शाम 6 बजे होगा। चेम्पियनशिप 18 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें 8 देश के 192 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

चेम्पियनशिप में 4 अप्रैल से ऐशबाग स्टेडियम में डे-नाइट मैच होंगे। भाग लेने वाले देशों को ‘ए’ और ‘बी’ पूल में बाँटा गया है। ‘ए’ पूल में मलयेशिया, श्रीलंका, चीन, यूएई और ‘बी’ पूल में नेपाल, भारत, सिंगापुर और थाईलैण्ड की टीम होगी।

चेम्पियनशिप के दौरान 4 एवं 5 अप्रैल को 3-3 मैच और 6 से 11 अप्रैल तक प्रतिदिन 2-2 मैच होंगे। हॉकी मैच शाम 4 बजे से शुरू होंगे। फायनल मैच 11 अप्रैल को शाम 5 बजे होगा। मैच के बाद समापन समारोह होगा। चेम्पियनशिप में 9 अप्रैल को विश्राम रखा गया है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह करेंगे। समारोह में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के पदाधिकारी पद्मविभूषण सतपाल, पद्मश्री सुशील कुमार, डॉ. राजेश मिश्रा और सुरजीत सिंह चौहान अध्यक्ष नगर निगम भोपाल मौजूद रहेंगे।