Mask

प्रदूषण से बचाव के लिए दिल्ली में 50 लाख मास्क बांटे जाएंगे 

दिल्ली में हो रहे प्रदूषण (Pollution) से लोगों का बचाव करने के लिए दिल्ली सरकार 50 लाख मास्क (Mask) बांट रही है।

दुनिया में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मास्क (Mask) बांटने का काम दिल्ली में शुरू हुआ है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने शुक्रवार 01 नवंबर, 2019 को राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सिविल लाईन से इस अभियान की शुरूआत की।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व शिक्षा निदेशक विनय भूषण मौजूद थें।

स्कूली बच्चों के माध्यम से एन 95 मास्क (Mask) लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा। 50 लाख मास्क को 25 लाख पैकेट के जरिए घर घर भेजा जा रहा है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मास्क बांटने (Mask distribution) का निर्णय लिया है। साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में नवंबर से आँड इवन लागू किया जाएगा।

बच्चों (Children) को  मास्क (Mask) बांटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejariwal) ने कहा कि प्रदूषण (Pollution) कम करने के लिए दिल्ली (Delhi) अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। 

केजरीवाल ने कहा कि  हरियाणा व पंजाब सरकार भी दिल्ली के लोगों व बच्चों का ध्यान रखकर पराली जलाने से रोकने के लिए कुछ कदम उठा लें।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों से अपील की कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखें। जिसमें उनसे आग्रह करें कि वह अपने अपने राज्यों में किसानों को पराली जलाने से रोके। उन्हें मशीनें दें, जिससे वह पराली न जला सकें।

    ***