हरियाणा की विकसित खेती का फिजी हुआ कायल

चंडीगढ़, 20 जून (जनसमा)। फिजी ने ऐसी इच्छा जाहिर की है कि वहां हरियाणा के सहयोग से प्रदर्शन प्लाट लगाए जाएं ताकि वहां के किसान तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। हरियाणा के कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा से गए शिष्टमण्डल का फिजी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

फाइल फोटो : ओ.पी. धनखड़।

फिजी में उद्योगपतियों के साथ शिष्टमण्डल ने लंबी बैठक की और एक दूसरे देश के सहयोग के लिए चर्चा हुई। किसानों और कृषि के लिए किस तरह से बेहतर योजनाएं प्रदेश में लागू हों और विदेशी आधुनिक तकनीक का कैसे फायदा हो, इस उद्देश्य से तीन देशों की यात्रा पर गए ओ.पी. धनखड़ के नेतृत्व वाला शिष्टमण्डल फिजी पहुंचा।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सफल बैठकों के बाद फिजी पहुंचे इस मंडल ने फिजी के कृषि राज्यमंत्री वियाम पिल्लई व कृषि सचिव जितेन्द्र सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ भेंट की। वहां के कृषि राज्य मंत्री ने यह इच्छा व्यक्त की कि हरियाणा की विकसित खेती को देखते हुए, फिजी के किसानों के लिए हरियाणा के सहयोग से प्रदर्शन प्लाट स्थापित हों।

धनखड़ ने बताया कि हरियाणा किस तरह से उन्नत खेती की ओर बढ़ रहा है। बागवानी को बढ़ावा देने और पैरी अर्बन जैसे कंसेप्ट पर हरियाणा काम कर रहा है। हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने फिजी से गन्ने की खेती उपज बढ़ाने व चीनी मिलों के आधुनिकीकरण में सहयोग की अपेक्षा जताई ।

उल्लेखनीय है कि फिजी में 37 प्रतिशत आबादी भारतीय मूल की है । यहां 19वीं शताब्दी में गन्ने खेती की के लिये ब्रिटिश गिरमिटिया के रूप फिजी ले गये थे ।