कोरिया-जापान में हिन्दी में भाषण देने पर मुझे गर्व है : रमन

रायपुर, 20 जून (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि हमें अधिक से अधिक भाषाएं सीखने का प्रयास करना चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सिर्फ अंग्रेजी बोलना ही विद्वता की निशानी नहीं है। विदेशों में तो होटलों के बैरे और बटलर भी अंग्रेजी बोलते हैं।

डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को शाम यहां अपने निवास परिसर में प्रयास आवासीय विद्यालयों से आईआईटी और एनआईटी के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित और सम्बोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासी बहुल और सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों के इन बच्चों ने जीवन के कठिन संघर्षों के बीच यह कामयाबी हासिल की है। मेरी शुभकामना है कि जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी पढ़ाई के लिए अंग्रेजी सीखना तो जरूरी है, लेकिन हमे अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी और अपनी मातृभाषाओं को नहीं भूलना चाहिए।

डॉ. सिंह ने हाल ही की अपनी दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा का उल्लेख करते हुए कि इन दोनों देशों में जहां भी मैं गया, जिस कार्यक्रम में गया, वहां के लोगों को उनकी अपनी भाषाओं में बोलते देखा। मैंने भी वहां कार्यक्रमों को अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी में सम्बोधित किया, जिसका मुझे गर्व है।