ओडिशा के बाद अब दिल्ली के अस्पताल में लगी आग

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के अध्यक्ष के अपार्टमेंट में लगी आग, 2 मरे

मुंबई, 18 अक्टूबर | मुंबई के पॉश कफ परेड इलाके में मंगलवार को एक बहुमंजिली आवासीय इमारत में आग लगने से घर के दो घरेलू सहायकों की मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, आग 20वीं व 21वीं मंजिल पर बने डुप्लेक्स में लगी। यह अपार्टमेंट बजाज इलेक्ट्रिकल्स के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक शेखर बजाज का है।

आग सुबह लगभग 6.30 बजे लगी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों और पानी के छह जंबो टैंकरों ने अत्याधुनिक उपकरणों के साथ एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

एक ही मंजिल के निचले फ्लैट से सात लोगों और आसपास के फ्लैटों से सात अन्य लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया।

एक शिशु समेत बजाज परिवार के 11 लोगों को आग लगने का पता चलते ही सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया।

इस घटना में मारे गए दो नौकर अपार्टमेंट की सीढ़ियों के नीचे वाले कमरे में थे। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे और सेंट जॉर्ज अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इमारत में अग्निशमन प्रणाली मौजूद है, जिससे दमकल विभाग के कर्मियों को जीवन या संपत्ति के नुकसान को टालने और आग बुझाने के लिए संसाधनों की तैनाती में मदद मिली।

नगर आयुक्त अजय मेहता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल का दौरा किया।       –आईएएनएस

(फाइल फोटो)