प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिप्र में तीन विद्युत परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

शिमला , 18 अक्तूबर। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जे.पी. नड्डा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री  कौल सिंह ठाकुर, बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल की उपस्थिति में एनटीपीसी की कोल डैम (800 मैगावाट), एनएचपीसी की पावर्ती जल विद्युत परियोजना (520 मैगावाट) तथा रामपुर (412 मैगावाट) हाईड्रो परियोजनाएं  मंगलवार को मंडी में  राष्ट्र को समर्पित की।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने मण्डी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया और उन्हें राज्य के विकास से संबंधित सुझावों पर विचार करने संबंधी ज्ञापन सौंपा।
प्रधानमंत्री आज पड्डल में सुबह 11.10 बजे पहुंचे और तीन जल विद्युत परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।