Kalbelia Dance

राजस्थान पर्यटन के तीज उत्सव में लोक कलाकारों की धूम

नई दिल्ली,26 जुलाई । राजस्थान पर्यटन द्वारा आईएनए, दिल्ली हाट में आयोजित दो दिवसीय तीज उत्सव में राजस्थान  के लोक कलाकारो ने वर्षा की मनभावन फुहारों के बीच आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

पर्यटक स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक आर के सैनी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में जोधपुर के मोहम्मद रफीक लंगा के दल ने खड़ताल वादन, पादरदा (पाली) की गंगा देवी व दल ने तेरह ताली नृत्य, कैथवाड़ा(भरतपुर) के गफरुद्दीन मेवाती ने भपंग वादन, किरण कुमारी व दल ने घूमर नृत्य,अनिशुदीन व दल ने चरी नृत्य, चाचौड़ा, छबड़ा (बारां ) के जानकी लाल और दल ने चकरी नृत्य, जोधपुर की सुआ सपेरा व दल ने कालबेलिया नृत्य और गोवर्धन (उत्तरप्रदेश)के लोक कलाकारों ने ललित शर्मा और साथियो के साथ मयूर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियो से दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम का संयोजन उदयपुर की हिमानी जोशी ने किया।

राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक डाॅ. गुरजीत कौर ने बताया कि लोक कलाकारों के दल ने बुधवार को अपराह्न जनपथ स्थित भारतीय पर्यटन निगम के कार्यालय में भी शानदार प्रस्तुतियों से  दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें अपने साथ नाचने गाने पर मजबूर किया।

उन्होंने बताया कि राजस्थान पर्यटन विभाग ने दिल्ली पर्यटन विभाग और दिल्ली हाट के सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तीज उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये है। इसी क्रम में 28 व 29 जुलाई को दिल्ली हाट , पीतमपुरा में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।