footover bridge

मुंबई में फुट ओवर ब्रिज के गिर जाने से तीन की मौत और 34 लोग घायल

मुंबई में छत्रपति शिवाजी स्टेशन टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) के पास एक फुटओवर ब्रिज (Footover bridge) के गिर जाने Collapses से तीन लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए।
इस फुट ओवर ब्रिज (Footover bridge) का फ्लोर  गुरूवार 14 मार्च, 2019 को शाम को लगभग 7 30 बजे अचानक सड़क पर गिर गया।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार घायलों को सेंट जार्ज और जी टी  अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

जिस समय ब्रिज का फ्लोर गिरा उस समय भारी भीड़ थी और नीचे सड़क पर भी लोगों और वाहनों का आवागमन हो रहा था।

यह फुटओवर ब्रिज (Footover bridge) टाइम्स आॅफ इण्डिया की इमारत और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (Chhatrapati Shivaji Terminus) रेल्वे स्टेशन के बीच बना हुआ है।

ब्रिज पर होकर सीएसटी (Chhatrapati Shivaji Terminus)  के प्लेटफार्म नम्बर एक पर सीधे पहुंचा जा सकता है।