Last salute

महान योद्धा अर्जन सिंह का राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार

नई दिल्ली, 18 सितंबर (जनसमा)। महान योद्धा और भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह का सोमवार को दिल्‍ली  छावनी के बराड़ स्‍क्‍वेयर में पूरे राजकीय सम्‍मान और वायुसेना के लडाकू विमानों के फ्लाई पास्‍ट के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया।

उन्‍हें 17 तोपों की सलामी दी गई। 1965 के भारत पाकिस्‍तान युद्ध के नायक रहे अर्जन सिंह को पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ विदा किया गया । वे वायुसेना के एकमात्र अधिकारी थे, जिन्‍हें फाइव स्‍टार रैंक प्रदान किया गया था।

उनका पार्थिव शरीर कौटिल्‍य मार्ग स्थित आवास से तिरंगे में लपेट कर एक बख्‍तरबंद वाहन से बराड़ स्‍क्‍वायर तक लाया गया।
सुखोई विमानों ने मिसिंग मैन फॉरमेशन बनाया। हवा में बनने वाला यह फॉरमेशन दिवंगत सैन्‍य अधिकारी के सम्‍मान में बनाया जाता है।

Three Service Chiefs: Air Chief Marshal B.S. Dhanoa, General Bipin Rawat and Admiral Sunil Lanba giving last salute to Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh, at Brar Square crematorium, in New Delhi on September 18, 2017.

उनके सम्‍मान में आज दिल्‍ली स्थित सभी सरकारी भवनों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज झुके रहेंगे।

मार्शल अर्जन सिंह का शनिवार शाम नई दिल्‍ली में निधन हो गया था। 98वें वर्षीय सिंह को दिल का दौरा पड़ने के बाद सेना के आर आर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस महान योद्धा के निवास पर जाकर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए।