Gehlot

सरकार ने दिये पाक विस्थापित परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के आदेश

राजस्थान सरकार ने  प्रदेश  में रह रहे पाक विस्थापित परिवारों (Pak displaced families) को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा का पत्र मिलने के बाद आज 9 अप्रैल, 2020 को जयपुर में  अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाक विस्थापित परिवारों (Pak displaced families) को राशन सामग्री समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
राजस्थान के विभिन्न जिलों में सालों पहले पाकिस्तान से आए छह हजार हिन्दू परिवार अभी भी विस्थापित जीवन जी रहे हैं।
सोढ़ा ने अपने पत्र में अवगत कराया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 6 हजार पाक विस्थापित परिवार (Pak displaced families) रह रहे हैं, उनमें से कई जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन के चलते राशन सामग्री की आवश्यकता है।
यह भी उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से आए ये विस्थापित परिवार (Pak displaced families) किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं माने जाते हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि ऎसे जरूरतमंद पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री के किट पहुंचाए जाएं।
गहलोत ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे, जिस पर सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर्स से रिपोर्ट मांगी गई थी।
कलेक्टर्स द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के जामड़ोली, गोविन्दपुरा एवं मांग्यावास में रह रहे 500 पाक विस्थापित परिवारों से जिला प्रशासन संपर्क में है एवं इन परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है।
जोधपुर जिले में 618 पाक विस्थापित परिवारों (Pak displaced families) एवं जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर  महिपाल कुमार को सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष सोढ़ा के सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बाड़मेर जिले की शीव और चौहटन पंचायत समिति में करीब 200 पाक विस्थापित परिवारों(Pak displaced families), पाली जिले में रह रहे 92 परिवारों, बीकानेर जिले की पूगल एवं बज्जू तहसील में रह रहे 93 परिवारों को मांग के अनुसार राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
इन जिलों के साथ ही जैसलमेर, जालौर एवं सिरोही जिलों में रह रहे पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री के साथ ही वित्तीय सहायता के लिए पात्र परिवारों को अनुग्रह राशि भी वितरित की जा रही है।