Travel

ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 22 से 24 अप्रैल तक जयपुर में

ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) का 10वां संस्करण जयपुर में 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित किया गया है। इस मार्ट का उद्घाटन 22 अप्रैल को होटल ललित में जबकि 23 एवं 24 अप्रैल को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में पूर्व निर्धारित मीटिंग्स एवं एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है।

राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बुद्धवार को यह जानकारी दी।

उद्घाटन सत्र में 22 अप्रैल को राजस्थान की मुख्यमंत्री, श्रीमती वसुंधरा राजे मुख्य अतिथि होंगी। भारत सरकार के पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), के. जे. अल्फॉन्स 23 अप्रैल को एक्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे।

गत कुछ वर्षों में जीआईटीबी इनबाउंड टूरिज्म के अत्यंत महत्वपूर्ण ट्रेवल मार्ट के रूप में उभरा है। दो दिवसीय इस मार्ट में लाभप्रद नेटवर्किंग देखने को मिलेगी, जिससे राज्य में ट्रैवल व्यवसाय को और बढ़ावा मिलेगा।

फिक्की की पूर्व प्रेसीडेंट और फिक्की पर्यटन समिति की चेयरपर्सन, डॉ. ज्योत्सना सूरी ने कहा कि 10 वर्षों की अवधि में जीआईटीबी वर्ष-दर-वर्ष मजबूत होता गया है और इनबाउंड टूरिज्म मार्ट्स में अब यह एक पहचान बन चुका है।

इस वर्ष दो दिनों की अवधि में बॉयर्स एवं सैलर्स के मध्य लगभग 11,000 पूर्व निर्धारित बी2बी मीटिंग्स होंगी। लगभग 55 देशों के 280 से अधिक प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) फॉरेन बॉयर्स के रूप में भाग ले रहे हैं। इसी प्रकार इस मार्ट में लगाए जाने वाले 298 बूथों पर 270 इंडियन सैलर्स भी शामिल होंगे, जिनमें टूर ऑपरेटर्स, होटल एवं राज्य सरकारें शामिल हैं।

डॉ. सूरी ने आगे जानकारी दी कि इस वर्ष जीआईटीबी का मुख्य आकर्षण इसमें रिलीज होने वाली दो रिपोर्ट्स होगी। ये रिपोर्ट्स हैं: फिक्की-एमआरएसएस स्टडी ‘राजस्थान – ए ट्रू लैंड्स ऑफ कल्चर एंड हेरिटेज‘ और फिक्की-यस बैंक स्टडी ‘इंडिया इनबाउंड टूरिज्म: डिकोडिंग स्ट्रेटेजीज फॉर नेक्स्ट स्टेज ऑफ ग्रोथ‘।

जीआईटीबी के उद्घाटन सत्र के दौरान इन रिपोर्ट्स का विमोचन किया जाएगा। इनबाउंड टूरिज्म पर विशेष फोकस करते हुए जीआईटीबी ने भारत को विश्वस्तरीय टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर मजबूती प्रदान की है।

जीआईटीबी में होस्ट स्टेट राजस्थान के अतिरिक्त 9 राज्यों – गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गोवा, पंजाब एवं तमिलनाडु के पर्यटन विभाग द्वारा अपनी पर्यटन क्षमताओं को प्र्रदर्शित किया जाएगा।

इस मार्ट के पश्चात् बॉयर्स के लिए राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) द्वारा राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों का फेम टूर आयोजित किया जाएगा। 70 एफटीओ‘ज् को लक्जरी ट्रेन हेरिटेज पैलेस ऑन व्हील्स को विशेष रूप से दिखाया जाएगा। इन्हें इस ट्रेन में 22 अप्रैल को नई दिल्ली से जयपुर लाया जाएगा। इसी प्रकार 23 अप्रैल को राजस्थान पर्यटन एवं 280 एफटीओ के मध्य इंटरेक्शन होगा तथा जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पर इस लक्जरी ट्रेन का विशेष प्रदर्शन होगा।

उल्लेखनीय है कि जीआईटीबी का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग; भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यह मार्ट होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हैरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) तथा राटो जैसी प्रमुख राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा समर्थित है।