Train

गांधी दर्शन के लिए “आस्था विशेष पर्यटक रेल” रवाना

अहमदाबाद , 18 जून (जनसमा)।  गांधी जी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारतीय रेल द्वारा एक विशेष पर्यटक रेल “आस्था विशेष पर्यटक रेल” को शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन पर इसे हरी झंडी दिखाई।

यह रेल यात्रा भारतीय रेलवे केटरिंग और गुजरात पर्यटन निगम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई है।

इस रेल के यात्रियों को 10 दिन और 9 रातों में महात्मा गांधी के जीवन और सत्याग्रह  से जुड़े  ऐतिहासिक स्थलों वाराणसी, वर्धा, मोतिहारी, चंपारण्य आदि को देखने का मौका मिलेगा।

इस रेल को गांधी जी के चित्रों से सजाया गया है।