Bahujan Samaj Party

प्रतिनिधियों का चुनाव जनता करे, ईवीएम नहीं : मायावती

नई दिल्ली, 21 मार्च | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए हाल ही में संपन्न चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

मायावती ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा, “प्रतिनिधि जनता की पसंद के होने चाहिए, ईवीएम की पसंद के नहीं।”

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की हत्या हुई है।”

सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मायावती की टिप्पणियों का जोरदार विरोध किया।

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए।”

राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि चुनाव सुधारों के मुद्दे पर बुधवार को चर्चा होनी है और इस मुद्दे पर तब चर्चा की जा सकती है।

कुरियन ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भी आश्वासन दिया कि गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के आचरण पर चर्चा की उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

कुरियन ने कहा, “इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

दिग्विजय सिंह इस मुद्दे पर पिछले तीन दिनों से चर्चा की मांग कर रहे हैं।  –आईएएनएस

(फाइल फोटो)