Heavy rains

हिमाचल में भारी वर्षा से 18 लोगों की मौत, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के विभिन्न भागों में पिछले 24 घण्टों में भारी वर्षा(heavy rains) , बाढ़ (flash floods) और भूस्खलन (landslides ) के कारण 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में असामयिक बर्फबारी (Snow fall) के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

लाहौल-स्पीति जिले में कोकसर क्षेत्र में सैकड़ों पर्यटक फंसे (tourists stranded) हुए हैं। विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण मनाली-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद है।

कीलोंग, लाहू-स्पीति, चंदरताल (Chandertal) और रोहतांग (Rohtang) के प्रशासनिक मुख्यालय पर रविवार को असामयिक बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के निचले और कम ऊंचाई के पहाडों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना जताई है।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने 18 अगस्त, 2019 को शिमला में  पत्रकारों से बात करते हुए  कहा कि राज्य में पिछले दो दिनों से भारी वर्षा (Heavy Rains) के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और पेड़ों के गिरने की सूचना मिली है।

उन्होंने कहा कि अकेले शिमला जिले में ही 8 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है। चम्बा, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिले में दो-दो व्यक्तियों ने अपनी जान(Shimla) गवाई है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बिलासपुर तथा लाहौल-स्पीति जिले में पिछले 24 घण्टों से हो रही भारी वर्षा के कारण एक-एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई है।

जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने तथा स्थानीय व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पर्यटकों से नदियों से दूर रहने का आग्रह किया क्योंकि फ्लैश फ्लड और भारी वर्षा के कारण पानी का स्तर बढ़ने की आशंका रहती है।

मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि इस वर्षा ऋतु के दौरान राज्य को अब तक लगभग 490 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दिवस और आज सुबह असामयिक बर्फबारी के कारण जिला लाहौल-स्पीति में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण सड़कों को समयबद्ध तरीके से मरम्मत करवाना सुनिश्चित करेगी ताकि प्रदेश के लोगों विशेषकर बागवानों को उनकी फसलों को बाजार तक पहुंचाने में असुविधा न हो।

जय राम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को उनके जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को स्थिति के अनुसार समय पर बंद करवाने के निर्देश दिए, जिससे विद्यार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।