Hindu side has the right to worship in the Vyas basement of Gyanvapi

ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा का अधिकार

वाराणसी, 31 जनवरी। वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा का अधिकार दिया है। कोर्ट ने जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। यह तहखाना विवादित ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे स्थित है।

व्यासजी तहखाने में पूजा का अधिकार मिलने के बाद अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने खुशी व्यक्त की।

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास तहखाने में पूजा करने का अधिकार मांगने वाली शैलेन्द्र कुमार पाठक की याचिका पर सुनवाई के बाद जिला न्यायाधीश ने कल फैसला सुरक्षित रख लिया।

याद रहे नवंबर 1933 तक यहां ज्ञानवापी परिसर में पूजा-पाठ होता था । काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की ओर से अब यहां नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी। अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली और हिंदू पक्ष ने इसे एक महत्वपूर्ण जीत बताया।

मुस्लिम पक्ष ने पूजा स्थल कानून के तहत इस याचिका को रद्द करने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज कर दी और हिंदू पक्ष की मांग मान ली और पूजा करने का अधिकार दे दिया। .