Vishwas Sarang

हास्य रैली निकाली गई ‘हास्य दिवस’ के मौके पर भोपाल में

भोपाल, 07 मई (जनसमा)।   हास्य दिवस के मौके  पर भोपाल में हास्य रैली निकाली गई। सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने बोर्ड ऑफिस चौराहे से हास्य रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली 7 मई ‘हास्य दिवस’ के मौके पर आयोजित की गयी थी। मंत्री सारंग स्वयं भी रैली का हिस्सा बने और उन्होंने खूब ठहाके लगाये। रैली में स्थानीय जन प्रतिनिधि, योग केन्द्र के संचालक और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

शरीर को स्वस्थ रखने और सकारात्मक विचारों के लिये मन का प्रसन्न रहना जरूरी है। योग पंडितों ने हास्य को योग क्रिया के रूप में बढ़ावा दिया है। उन्होंने हास्य दिवस पर रैली में विभिन्न योग केन्द्र की भूमिका को सराहनीय बताया।

अध्यक्ष हास्य योग केन्द्र ने कहा कि अनेक बीमारियों की जड़ में हमारे मस्तिष्क में नकारात्मक और तनाव के विचार होते हैं। हँसी, आनंद इन विचारों को समूल नष्ट करता है और इसका परिणाम होता है कि हम ऐसे अनेक घातक रोगों से बच जाते हैं और इन रोगों से दूर रहते हैं। हास्य क्लब नागरिकों में प्रसन्न और आनंदित रहने की आदत बनाये रखने के लिये गठित किये गये हैं। इसी क्रम में रैली की गई है।