Dilbagh Singh

मैं नोटबंदी के समर्थन में हूं : दिलबाग सिंह

नई दिल्ली, 29 नवंबर | फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के गाने ‘म्हारी गली’ से बॉलीवुड में अपनी गायिकी का जादू बिखेरने वाले पंजाबी गायक दिलबाग सिंह जल्दी ही एक नए गाने के साथ लोगों के सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बार वह हमेशा की तरह पंजाबी नहीं बल्कि हिंदी में गाते हुए नजर आएंगे, जो उनके साथ ही उनके प्रशंसकों के लिए भी अलग अनुभव होगा।

दिलबाग का ‘अर्बन छोरी’ नामक यह गाना दिसंबर के दूसरे सप्ताह में रिलीज होगा।

पंजाबी के साथ ही राजस्थानी, गुजराती और तमिल भाषा के कई गीतों को अपनी आवाज से सजाने वाले दिलबाग ने अपने इस नए गाने के बारे में आईएएनएस को विशेष बातचीत में बताया, “यह मेरे लिए बहुत ही खास गाना है, इसकी वजह है कि यह हिंदी में है। इसके साथ ही दूसरी खास वजह है कि इसके माध्यम से पहली बार किसी महिला ने रैप गाया है। इसमें मशहूर पंजाबी रैप आर्टिस्ट कौररतन ने रैप पेश किया है।”

उन्होंने आगे बताया, “इस गाने की वीडियो में आपको अभिनेत्री एली अवराम नजर आएंगी, जिन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ इस वीडियो को शूट किया है। मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो लोगों के लिए अलग और मनोरंजन से भरपूर होगा।”

दिलबाग से जब पूछा गया कि आप अधिकतर पंजाबी में गाते हैं, हिंदी में गाने का ख्याल अचानक आया है या फिर उन्होंने इसकी पहले से योजना बना रखी थी, उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले हिंदुस्तानी हूं इसलिए हिंदी गाने को आवाज देना मेरे लिए बहुत महत्व रखता है। मुझे अलग-अलग तरह के गीत और अलग-अलग भाषाओं में गाना पसंद है, क्यूंकि इससे विविधिता बनी रहती है और गायक के साथ ही सुनने वाले को भी बोरियत नहीं होती है।”

दिलबाग अपने अलग-अलग गानों में कई देसी व विदेशी मॉडलों के साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन इस गाने में वह पहली बार एली अवराम के साथ नजर आएंगे, एली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर दिलबाग ने बताया, “एली के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, क्यूंकि वह विदेशी हैं इसलिए उनके साथ काम करने को लेकर मैं पहले घबराया हुआ था। इस गाने की शूंटिग के लिए जब उनसे मुलाकात हुई, तो उन्होंने गर्मजोशी के साथ मुझसे हिंदी और पंजाबी में बात करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मैं काफी सहज हो पाया।”

उन्होंने बताया, “एली के साथ इस गाने के वीडियो को दो दिनों में फिल्माया जाना था, लेकिन हमने इसे 20 घंटे में पूरा कर लिया। हमने वीडियो की शूटिंग का काफी आनंद उठाया।”

बॉलीवुड में कई अभिनेता व अभिनेत्री अपनी गायिकी का हुनर दिखा रहे हैं और कई गायकों ने भी अभिनय में अपना हाथ आजमाया है, आपकी अभिनय को लेकर क्या योजना है, इस पर दिलबाग कहते हैं, “जी, मैं अभिनय को लेकर बहुत ही गंभीर हूं और मैं बहुत जल्द आपको हिंदी फिल्म में नजर आउंगा। मैं एक हिंदी फिल्म में काम कर रहा हूं, जिसकी शूटिंग सात दिसंबर से शुरू होगी। इस फिल्म में टेलीविजन अभिनेत्री तान्या और बॉलीवुड के हास्य कलाकार राजपाल यादव भी हैं। यह एक हास्य फिल्म है, जिसकी पृष्ठभूमि दिल्ली पर आधारित होगी।”

नोटबंदी के कारण देश में एक तरफ जहां अफरा-तफरी का माहौल है, जिसका अन्य क्षेत्रों के साथ ही फिल्म क्षेत्र में भी प्रभाव देखा गया है। ऐसे माहौल में क्या दिलबाग का यह सिंगल ट्रैक भी प्रभावित होगा, इस पर सवाल पर दिलबाग ने कहा, “मेरे गाने पर नोटबंदी से कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, क्यूंकि लोग वैसे ही बमुश्किल सीडी या कैसेट खरीदते हैं। इस समय हर कोई इंटरनेट पर मुफ्त ही गानों को देख और डाउनलोड कर लेता है, इसलिए इससे खास प्रभाव नहीं होगा, बल्कि ऐसे माहौल में जब लोग मेरा गाना सुनेंगे तो उन्हें मनोरंजन मिलेगा और वह कुछ समय के लिए राहत महसूस करेंगे।”

केंद्र सरकार के इस फैसले से कुछ लोग सहमत है, तो वहीं इससे हो रही परेशानियों से कुछ लोग खफा हैं, आपकी इस पर क्या प्रतिक्रिया है, दिलबाग ने बताया, “मैं पूरी तरह से इस फैसले का समर्थन करता हूं। केंद्र सरकार ने जो कदम उठाया है वह वाकई में सराहनीय है। हमारे देश को इस तरह के कदम की जरूरत थी। मुझे लगता है कि इससे हमारे देश का विकास होगा और हम सभी को मिलकर इसका समर्थन करना चाहिए।”

=====प्रज्ञा कश्यप